Tuesday 7 December, 2010

मेरी आखों से



मैं ख़त्म हो जाऊं गा यह तय है
हाँ यक़ीनन मैं मर जाऊं गा मैं ना घास बनू गा ,ना फूल
और ना ही कोई जीव |
जिस्मानी तौर से अस्तित्वहीन हो जाऊं गा
प्रकृति के चक्र में कोई जगह नहीं होगी मेरी |
फिर क्या खुद को भुलावा देना मेरी मिटटी बचे गी मैं नहीं |
गुलमोहर के पेड़ के नीचे कुछ भी नहीं होगा मेरी कब्र पर
गुलमोहर के फूलों के सिवा |
तुम वहां आओ गी कुछ सोचती हुई कुछ पल रुको गी मेरी कब्र के पास
जिसके भीतर कुछ भी नहीं है |
और एक आंसू तुम्हारे चेहरे पर ढलक जाये गा
पर वह जो बच्चा मेरी कविता पढ़ रहा है
मेरी आँखों से दुनिया कों देखे गा |

No comments:

Post a Comment