Thursday, May 23, 2013


                                               एषिया का न्यूयार्क सिंगापुर
                                                                                 भगवान स्वरूप  कटियार
 सिंगापुर हमें अपनी तमाम विषेशताअ¨ं क¢ लिए आकर्शित करता रहा है . इसीलिए मैंने अपनी अमेरिका यात्रा स्थगित कर सिंगापुर का टूर प्लैन किया . मात्र ६९२ कि॰ मी॰ क्षेत्र्ाफल में फैला एक छ¨टा सा देष ज¨ अपने गहरे समन्दर वाले दुनिया क¢ सबसे बड़े बन्दरगाह क¢ रूप में जलपरिवाहन अ©र वैष्विक व्यापार का क¢न्द्र बना हुआ है . भ्रश्टाचार से मुक्त अ©र पूरे देष में स्थिर एक जैसी कीमत¨ं क¢ लिए पूरी दुनिया में सिंगापुर ने एक अलग पहचान बनायी है ़मलेषिया से सिंगापुर सड़क मार्ग से आते हुए सिंगापुर चेकप¨स्ट क्रास करते ही कई हिदायतें हमारे टूर मैनेजर ने सिंगापुर की जीवन षैली क¢ बारे में दी थीं . मसलन सिंगापुर इज अ फाइन सिटी . अर्थात सिंगापुर एक खुबसूरत सिटी स्टेट ह¨ने क¢ साथ साथ कानून कायदे क¢ उल्लंघन में फाइन लगाने क¢ लिए भी मषहूर। है इस मायने में वह अपने देषवासिय¨ं अ©र मेहमान सैलानिय¨ं क¢ साथ क¨ई भेद्भाव नहीं करता है .यहां पर ड्रिंक करने अ©र सिगरेट पीने क¢ अलग ज¨न है़ कुछ् जगह¨ं पर खास कर कैसिन¨ं में जाने क¢ ड्रेसक¨ड तक सुनिष्चित है सिंगापुर क¢ विलेज लैण्डमार्क ह¨टल में षाम ३ बजे लगेज रखने क¢ बाद फ्रेष ह¨कर ल¨कल टूर क¢ लिए निकल पड़े जहां सबसे पह्ले रिसैप्सन पर हमारे स्वागत क¢ लिए म©जूद थे हमारे गाइड मिस्टर इर¨ज़ .टूर मैनेजर हिना खान नेे गाइड मिस्टर इर¨ज से हमारा परिचय कराया . इर¨ज इटैलियन है अ©र ग¨रे चिट्टे आकर्शक व्यक्तित्व क् ¢धनी ह¨ने क¢ साथ साथ बेहद षालीन अ©र सहय¨गी . भ्रमण क ¢द©रान बड़ी से बड़ी अ©र छ¨टी से छ¨टी चीज¨ं क¨ इतने सहज ़ढंग से बताते थे कि समझना बेहद आसान ह¨ता था . उनक¨ मिस करना हर किसी क¢ लिए बहुत स्वाभाविक है ़
   वर्श १९६५ में सिंगापुर स्वतंत्र राज्य बना . इसक¢ पहले वह मलेषिया का हिस्सा था . कहा जाता है कि सिंगापुर क¨ मछुआर¨ं अ©र समुद्री लुटेर¨ं ने बसाया था .द्वितीय विष्व युध्द क¢ द©रान १९४२ से १९४५ तक जापान क¢ अधिन भी रहा . सिंगापुर में ही नेताजी सुभाश चन्द्र ब¨स ने अपनी आजाद हिन्द फ©ज क¢ साथ भारत क¢ स्वतंत्रता की घ¨शणा की थी ।  इसक¢ पूर्व सिंगापुर डच उपनिवेष भी रहा. पर बाद में यह ब्रिटिष इंडिया कंपनी की एषियाई गतिविधिय¨ं का प्रमुख क¢न्द्र भी रहा .च©दहवीं षताब्दी तक सिंगापुर सुमात्रा राज्य का सीमावर्ती हिस्सा रहा .विलेज लैण्डमार्क ह¨टल अ©र उसक¢ आसपास विलेज जैसा कुछ भी नहीं था . विलेज क¢ भ¨लेपन का व्यवसायिक इस्तेमाल इतना ह¨ रहा है कि अ¨लम्पिक विलेज जैसे फाइब स्टार जगह¨ं में इसका भरपूर इस्तेमाल हुआ जहां विलेजर ( ग्रामवासी ) क¢ लिए क¨ई जगह नहीं ह¨ती है .सिंगापुर दुनियां क¢ समृध्द देष¨ं में है अ©र ट्रांसपैरेन्सी इंटरनेषनल क¢ करप्सन परसैप्सन इन्डेक्स में टाप टैन देष¨ं में से एक है ़ डैम¨क्रेटिक देष ह¨ते हुए भी वहां भ्रश्टाचार नहीं है अ©र अपराधमुक्त देष है.इसीलिए इसे सेफ¢स्ट कंट्री कहा जाता है ़ यहां लगभग ७५ प्रतिषत आबादी चाइनीज ल¨ग¨ं की है अ©र लगभग १४ -१५ प्रतिषत मलेषियायी हैं तथा लगभग ९ प्रतिषत भारतीय ( साउथ इंडियन ) हैं ़ यहां की आबादी मात्र ५॰ लाख क¢ आसपास है अ©र साक्षरता दर ९५ प्रतिषत क¢ आसपास . यहां मात्र १३१ कि॰ मी॰ लम्बी रेलवे लाइन है अ©र ३१६५ कि॰ मी॰ लंबाई की सड़क¢ हैं . यह एक ऐसा आइसलैण्ड है जिसका अधिकतम हिस्सा समुद्र से घिरा है जहां क¨ई कृशि भूमि नहीं है . यह पूरी तरह अरबन स्टेट है सिंगापुर नदी सिंगापुर क¨ द¨ हिस्स¨ं में बांटती है . दक्षिणी हिस्से में सी बी डी अ©र चाइना टाउन आता है अ©र उत्तरी हिस्से में क¨ल¨नियल जिला आता है ़ पूरब में २॰ कि॰मी॰ की दूरी पर सिंगापुर का अत्याधुनिक एयरप¨र्ट है अ©र कई क¨स्टल पार्क हैं ़सिंगापुर का मध्य क्षेत्र घना जंगल है जहां बड़े क्षेत्र में फैला चिडि़याघर है ़ उत्तरी सिंगापुर में अनेक एतिहासिक इमारतें अ©र दर्षनीय स्थल हैं ़यहां विक्ट¨रिआ कंसर्ट हाल,अ¨ल्ड पार्लियामेंट ,सेन्ट एन्ड्रूज कैथड्रल सिटी हाल अ©र अ¨ल्ड सुप्रीम क¨र्त है ़ यहां एषियन सिविलीजेसन संग्रहालय भी है ़    
  सिंगापुर क¢ सेन्ट¨सा आइस्लैण्ड में यूनीवर्सल स्टूडिय¨ देखते हुए लग रहा था मान¨ं हम पेरिस का डिजनीलैण्ड घूम रहे ह¨ं ़ यूनीवर्सल स्टूडिय¨ देखने क ¢लिए जाते वक़्त सिंगापुर वह बन्दरगाह भी देखा ज¨ गहरे समुद्रवाला दुनिया का सबसे बड़ा बनदरगाह है। ़यहां हजार¨ं जहाज र¨ज आते जाते हैं ़ यूनीवर्सल स्टूडिय¨ लगभग २ कि॰मी॰ क¢ क्षेत्र फल में फैली स्वयं में एक अन¨खी दुनियां है ़ एषिया क¢ एक छ¨टे से देष का यह अत्याधुनिक स्टूडिय¨ य¨रुप अ©र अमेरिका की तकनीकी क¨ चुन©ती देता है। ़ यहां थियेटर , अम्यूजमेन्ट्पार्क ,वाटरस्प¨र्ट  फ¨र डी थियेटर ,षाप्स ,दुनिया क¢ तमाम देष¨ं क¢ इतिहास अ©र संस्कृति की जीवन्त प्रस्तुति अ©र प्रकृति का नैसर्गिक स¨न्दर्य हरी हरी मखमली घास , रंगबिरंगे फूल अ©र बड़े बड़े बृक्ष¨ं की छाया में आराम फरमाते सैलानी अ©र धमाल मचाते बच्चे एक र¨मांचक अ©र सुखद दुनिया का अहसास दिला रहे थे़ ़यूनीवर्सल स्टूडिअ¨, सिंगापुर सरकार क¢ पर्यटन राजस्व का एक बड़ा स्र¨त है साथ ही सिंगापुर की षान भी  ़सिंगापुर का लिटिल इंडिया देखे बिना सिंगापुर की यात्रा अधूरी कही जायेगी  ़यह कई मायने में महत्वपूर्ण है  ़यह दक्षिण भारतीय¨ं की बसाई अपनी अनूठी दुनिया है ज¨ सिंगापुर की कुल जनसंख्या का १॰ प्रतिषत है ़ यह भारतीय¨ं क¢ पराक्रम अ©र समृध्दि क¨ दर्षाता है ़मुस्तफा माल यहां बहुत मषहूर है ज¨ च©बीस¨ घंटे खुला रहता है  ़इसक¢ मालिक मुस्तफा भारतीय हैं ज¨ सिंगापुर क¢ संपन्न ल¨ग¨ं में हैं ़ लिटिल इंडिया घूमते हुए चेन्नई अ©र त्रिवेन्द्रम में घूमने का आभास ह¨ता है ़यहां हिन्दुअ¨ं क¢ भव्य मन्दिर बहुतायत संख्या में हैं ़यहां काली मां वीरमाकलिम्मा मन्दिर बहुत मषहूर है ़ यहां षाक्यमुनि बुध्द गया मन्दिर भी है ़लिटिल इंडिया का कैम्पांग ग्लाम इलाका मुस्लिम आबादी  इलाका है अ©र यहां की सुल्तान मस्जिद बहुत मषहूर है ़          
    सिंगापुर की गगनचुम्बी इमारतें अ©र ल¨ग¨ं की कार्यषैली न्यूयार्क का अहसास दिलाता है जहां से व्यापार की पूरी दुनिया संचालित ह¨ती है  ़ यहां की सड़क¢ं ,बिजली ,ट्रांसप¨र्ट अ©र कानून व्य्वस्था आष्चर्यजनक है ़ सिंगापुर में बगैर पुलिस का प्रषासन है पर कहीं भी बदइंतजामी अ©र लापरवाही देखने क¨ नहीं मिली ़ सब जगह कैमरे लगे हैं अ©र जगह जगह कंट्र©लरूम बने हैं जहां से व्यवथा पर नजर रखी जती है  बस गलती की क¨ई माफी नहीं है, जुर्माना या सजा तुरन्त ह¨ता है ़ इसक¢ लिए किसी क¨ बख्षा नहीं जाता अ©र ना ही क© भेदभाव ही किया जाता है ़एक जगह अंगे्रजी में लिखा था “ल¨ क्राइम डज नाट मीन न¨ क्राइम, न¨ क्राइम मीन्स एबसलूटली न¨ क्राइम “ ़ यहां की कानून व्यवस्था ब्रिटिष कानून द्वारा संचालित ह¨ती है ़सिंगापुर का नक्सा एक अमेरिकन  आर्कीटेक्ट सर टामस रैफल्स ने तैयार किया था ़ वह १८१९ में यहां आय था ,उस समय सिंगापुर ब्रिटिष उपनिवेष मलायका का हिस्सा था ़ आज भी सिंगापुर रैफल क¢ नाम पर एक मषहूर ह¨टल रैफल मैराइन ह¨टल है जिसमें ठहरना किसी क¢ लिए भी गर्व की बात है ़ वहीं पर रैफल की प्रतिमा भी बनी हुई है ़यहीं कुछ दूरी पर नदी क¢ किनारे  मैराइन लायन स्क़ायर भी है जहां एक षेर की स्टेचू है जिसका निचला हिस्सा मछली है अ©र उस फब्बारे से पानी  की बूंदे सैलानिय¨ं क¨ नैसर्गिक स©न्दर्य से सराब¨र करती रहती हैं ़रात में यहां र¨षनी में नहाये इस सारे खुबसूरत नजारे का दृष्य सैलानिय¨ं क¨ बेहद र¨मांचित करता है ़ बालीवुड अ©र हालीवुड द¨न¨ फिल्म इंड्स्ट्रीज यहां फिल्म षूटिंग क¢ लिए आते हैं ़
       सिंगापुर का जुरांग बर्ड पार्क परिन्द¨ं  का अद्भुत संसार है  ़ यहां दुनियां में परिन्द¨ं की हर प्रजाति देखने क¨ मिलती है ़ मील¨ं फैले घने जंगल में यह जुरांग पार्क पूरे दिन घूमने पर भी पूरा नही देखा ज सकता ़ यहां घूमने क¢ लिए मेट्र¨ ट्रेन का इंतजाम किया गया है ़ यहां जगह जगह अ¨पेन एयर थियेटर भी हैं जहां परिन्द¨ं क¢ ष¨ ह¨ते हैं  ़ ट्रेनर क¢ कमांड पर परिन्दें अपने करतब दिखाते हैं ़ सिंगापुर क¢ सेन्ट¨सा आइसलैण्ड् में अ¨सिनेरियम भी समुद्री जीव जन्तुअ¨ं की अदभुत दुनियां है जिसमें घूमते हुए अ©र समुद्री जीव जन्तुअ¨ं से मिलते हुए ऐसा लग रहा था मान¨ं समुद्र में घूम रहे ह¨ं  ़ एक विस्तृत जगह में कांच की ऐसी दुनियां जिसमें पानी भरा अ©र उसमें समुद्री जीव घूम रहे अ©र हम एक सुृरंग में घूमते हुए यह सब देख रहे हैं ़षाम क¨ समुद्र क¢ किनारे रेत क¢ अ¨पेन थियेटर में “सांग आफ दि सी “ की प्रस्तुति ने त¨ हम सबका मन ही म¨ह लिया ़ अदभुत प्रस्तुति जिसे सिर्फ देख कर ही महसूस किया जा सकता है उसे षब्द¨ं में व्यक्त कर पाना संभव नहीं ़ इस प्रस्तुति क ¢लिए दुनिया भर क¢ कलाकार¨ं क¨ आमंत्रित किया जाता है ़ सेन्ट¨सा आइसलैण्ड का यह बहुत आकर्शक ष¨ था जिसे दुनिया भर से आय सैलानी देख कर मुग्ध ह¨ते हैं ़
         
 

No comments:

Post a Comment