विनायक सेन को आजीवन कारावास की सजा एक सोसिअल एक्टिविस्ट के लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन है |डा.
विनायक सेन अपने क्षेत्र की गरीब जनता की सेवा अपने चिकित्स्यीय कर्म के माध्यम से कर रहे थे |जनता की सेवा
करते हुए यदि वे जनता को उनके अधिकारों की जानकारी से लैस कर रहे थे तो कौन सा अपराध कर रहे थे |यह तो हर नागरिक का कर्तव्य है |हमने इन्ही अधिकारों की चेतना की ताकत के बल पर अंग्रेजी हुकूमत से देश को मुक्त कराया और इसी चेतना से देश के काले अंग्रेजो से भी लड़े गे जिसके नायक विनायक सेन जैसे साथी हो गे |विनायक
सेन की लड़ाई आम आदमी की लड़ाई है जिसे कभी गाँधी और भगत सिंह ने अपने अपने ढंग से लड़ा था |इसलिए विनायक सेन की मुक्ति के लिए देश का आम आदमी लामबंध हो गा
No comments:
Post a Comment